Al Aqsa Mosque की पूरी कहानी, जिसके लिए हमास ने इज़रायल पर कर दिया हमला

Nick
7 Min Read

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आजके हमारे इस ब्लॉग में जैसे की आप सभी को पता ही होगा की हमास ने इज़रायल पर हमला बोल दिया है, ऐसे में इन दोनों के बिच में बहुत ज्यादा युद्ध शुरू हो गया है. अब इस युद्ध का मुक्य कारण क्या है इसके बारेमे आज हम आपको इस लेख में बताने वाले है.

हमास और इज़रायल के बिच कई दिनों से बहुत ज्यादा वाद-विवाद चल रहे है अब ऐसे में हमास ने इसराइल पर हुम्ला भी बोल दिया है, लेकिन ये हुम्ला क्यों हुवा है? और हमास और इज़रायल के बिच में हो रहे युद्ध की क्या कहानी है? हमास क्या है? और इज़रायल इस युद्ध कैसे हैंडल कर रहा है इसके बारेमे हम आपको एक डिटेल में जानकरी बताने वाले है.

हमास और इज़रायल के बिच जंग क्यों चल रही है?

हमास और इज़रायल के बिच जंग क्यों चल रही है?

आप सभी को बता दे की इन दोनों के बिच में यह विवाद काफी दिनों से चल रहा है. अब हमास का ऐसा कहना है की Al Aqsa Mosque की रक्षा के लिए वह लाध रहे है. उनके प्रमुख ने बताया है की यह उनके लोगो पर होने वाले जुर्म का बदला है, वेस्ट बैंक क कब्जे का बदला है. हमास ने अपने बयान में अल अक्सा मज्जिद को बचाने के लिए युद्ध की शुरुवात की ऐसा बताया है.

अल-अक्सा की रक्षा के लिए सम्मान, प्रतिरोध और गरिमा की लड़ाई लड़ रहे हैं. और, कमांडर-इन-चीफ़ अबू ख़ालिद अल दीफ़ के दिए नाम ‘अल-अक्सा फ़्लड’ के तहत लड़ रहे हैं. ये बाढ़ (फ़्लड) ग़ाज़ा में शुरू हुई है. लेकिन जल्द ही पश्चिमी तट और हर उस जगह तक फैल जाएगी, जहां हमारे लोग मौजूद हैं. अब इस विवाद को समजने के लिए हमे अल अक्सा मस्जिद के बारेमे जानना होगा जिसके बारेमे हमने आपको निचे बताया है.

Al Aqsa Mosque की पूरी कहानी

करीब हजार साल पहले यहूदी राजा ने पहला मंदिर बनवाया, अब लोग इसे First Temple के नाम से जानते थे. किंग सोलोमन को इस्लाम और इसाई दोनों के मन में पैगम्बर का दर्जा मिला था. सोलोमन के बनाये गए First Temple को लोगो द्वारा तोड़ दिया गया. फिर करीब ५०० साल बाद दुबारा इसी जगह पर एक और मंदिर बनवाया जिस Second Temple के नाम से ज्याना गया. यहाँ यहूदी नियमित पूजा करने आते थे. यह टेम्पल करीब ६०० साल तक सलामत रहा फिर ७० के दशक में रोमन ने यहाँ पर हमला किया और मंदिर को तोड़ने की पूरी कोशिश की मंदीर को तोडा भी लेकिन पच्छिम की तरफ दिवार का एक हिस्सा बच गया. और यह हिस्सा आज भी मौजूद है.

Western Wall Passover prayer event ends peacefully, with relatively low  turnout | The Times of Israel

यहूदी इसे एक धार्मिक दिवार मानते है, साथ ही आखरी धार्मिक निशानी मानते है. इन्टरनेट पर कई बार आपने इस दीवार की तस्वीरे देखि होगी. लोग यहाँ पर मन्नत मागते है और मन्नत वाली चिट्ठिया भी रखते है. साथ ही दिवार से लपटकर रोते भी है जिससे इसे वेअलिंग वाल भी कहा ज्याता है. leo Movie Hindi

The Holy Place & The Holy of Holies

इसी पवित्र जगह के भीतर ही “the holy of the holies” है, ये इसराइल का पवित्र स्थान है. यहूदियों का विश्वास है की यही से दुनिया बनी थी. और यही से ही पैगम्बर इब्राहीम ने अपने बेटे इशाद की बलि देने की तयारी कि थी. मुसलमानों का मानना है की सन ६२१ में उनके आखरी पैगम्बर मोहम्मद ने जन्नत तक का सफ़र किया था. इसी मस्जिद में सभी पैगम्बरों ने उनकी नमाज की थी.

तिन पन्थो का वाद

पैगम्बर मोहम्मद के देहांत के चार साल बाद मुसलमानों ने जेरुसलम पर हमला कर दिया तब यहाँ बायजेंतैन एम्पायर का राज था. तब पवित्र कंपाउंड दोबारा मुसलमानों के पास आया. आज अल अक्सा मस्जिद के सामने की तरफ है एक सुनहरे गुम्मर वाली इस्लामिक ईमारत इसे कहते है Dome of the Rock. यहूदियों की वेअरिंग वाल, मुसलमानों की अल अक्सा मस्जिद और Dome of the rock सभी २ एकड़ की कंपाउंड में है. इस कंपाउंड में इसाई का भी एक पवित्र चर्च मौजूद है.

3,500+ Al Aqsa Mosque Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock  | Mecca, Jerusalem, Dome of the rock

पैगम्बर इब्राहीम को अपने इतिहास से जोड़ने वाले ये तीनो ही धर्म के लोग इसे पवित्र स्थान मानते है. यही वजह है की सदियों से मुसलमानों, यहूदियों और इसाईयो के दिल में इस शहर का नाम बस्ता है. विश्वयुद्ध के बाद का इतिहास इसी तरफ इशारा करता है की जब जब अल्क्सा में हिंसा हुई है इसराइल और फिलिस्तान के बिच लम्बा हिंसक संघर्ष हुवा है. इसीलिए सभी को दर है इस साल अप्रैल में पुलिस अल अक्सा मस्जिद के अन्दर घुसी. मस्जिद के अन्दर तोड़फोड़ की और लोगो पर रबर की गोलियों से हमला किया. जिसमे करीब ४० लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा था की कुछ उपद्रवी लोगो मास्क लगाकर मस्जिद में छुपे हुए थे और उनके पास पत्थर और फटाके थे इसीलिए उन्हें मजबूरन इस परिसर में घुसना पड़ा. तबसे लोगो को इस हिंसा का डर था.

Also Read

Conclusion

हमने आपको इस लेख में Al Aqsa Mosque की पूरी कहानी बतायी है, उम्मीद है की आपको हमन जो भी जानकारी दी है वह अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगती है तो इसे शेयर जरुर करे. अगर आपको इसके बारेमे डिटेल में जानना है तो हमने निचे एक विडियो दिया है उसे पूरा देखे. हमने यह पूरी जानकारी The Lallantop Youtube चैनल की माध्यम से प्राप्त की है. धन्यवाद्.

Share This Article
Leave a comment